हिमाचलः युवा संगम कार्यक्रम के तहत गोवा रवाना हुए हिमाचल और लद्दाख के 45 स्टूडेंट्स

IIT मंडी से हुई रवानगी, 5 दिनों में जानेंगे गोवा की संस्कृति

स्टूडेंट्स की रवानगी के मौके पर पद्मश्री नेक राम शर्मा भी रहे मौजूद

उज्जवल हिमाचल। मंडी

केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित युवा संगम कार्यक्रम के तहत हिमाचल और लद्दाख के 45 स्टूडेंट्स गोवा की संस्कृति जानने के लिए आज IIT मंडी से रवाना हो गए। IIT मंडी से इन स्टूडेंट्स की रवानगी की गई। इस मौके पर पद्मश्री नेक राम शर्मा, आईआईटी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा और एडीसी मंडी निवेदिता नेगी विशेष रूप से मौजूद रही। प्रदेश की तरफ से आईआईटी मंडी द्वारा इन स्टूडेंट्स के सारे टुअर को स्पांसर किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के तहत युवा संगम कार्यक्रम को शुरू किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पांच प्रमुख क्षेत्रों में बहुआयामी एक्सपोजर प्रदान करना है। जिनमें पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रोद्यौगिकी शामिल है।

आईआईटी मंडी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि युवा संगम कार्यक्रम में हिमाचल और गोवा को आपस में जोड़ा गया है। हिमाचल और लद्दाख के 45 स्टूडेंट्स गोवा के लिए रवाना हुए हैं और वहीं गोवा के 45 स्टूडेंट्स भी यहां की संस्कृति जानने के लिए वहां से रवाना हो गए हैं। उन्हें यहां की संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा। एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि युवा संगम कार्यक्रम का सारा खर्च आईआईटी मंडी द्वारा वहन किया जा रहा है और इसमें ऐसे बच्चों को मौका दिया जा रहा है जो कभी प्रदेश से बाहर नहीं गए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचल के शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधाएंः धनी राम शांड़िल

वहीं, गोवा के लिए रवाना हुए हिमाचल और लद्दाख के स्टूडेंट्स में अपने इस टुअर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। लद्दाख निवासी डर्शी डोलकर और अब्बास अली तथा हिमाचल के चंबा निवासी तनु चौधरी ने कहा कि वे कभी प्रदेश से बाहर नहीं गए और अब इस कार्यक्रम के तहत उन्हें गोवा जाकर वहां की संस्कृति और टैक्नॉलजी के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरूआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।