हिमाचलः हिंदू समाज को संगठित होने के साथ संस्कार और संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया: जयराम ठाकुर

Himachal: Called upon the Hindu society to unite and stay connected with the rituals and culture: Jairam Thakur
हिमाचलः हिंदू समाज को संगठित होने के साथ संस्कार और संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया: जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। मंडी
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) अपने मंडी जिला के दौरे के दौरान उड़ीसा के पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के सानिध्य में मौजूद रहे। इस मौके पर जयराम ठाकुर के साथ विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल मौजूद रहे।

वहीं कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने भी शिरकत की। बीएसएल स्कूल सुंदरनगर के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में श्रधालुओं ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के प्रवचनों का रसपान किया।

यह खबरें पढ़ेंः हिमाचलः व्यक्ति के खाते से शातिरों ने धोखे से निकाली लाखों की नकदी

जयराम ठाकुर ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य के देवभूमि हिमाचल आने पर वे बहुत अधिक प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य द्वारा आज कल के समय की आवश्यकता के अनुरूप समस्त हिंदू समाज को संगठित होने के साथ संस्कार और संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया गया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा दिए गए प्रवचनों और हिंदू समाज को संगठित करने के आग्रह को लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। जयराम ठाकुर ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का हिमाचल की पावन धरा पर स्वागत और अभिनंदन किया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।