हिमाचलः ईरान के पहलवान मिर्जा ईरानी ने जीता 2 लाख

Himachal: Iran's wrestler Mirza Irani won 2 lakh in Jhinj fair

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के दो दिवसीय विशाल झिंज मेले श्री नैना देवी में ईरान के पहलवान मिर्जा ईरानी ने जीत दर्ज की। एक कड़े मुकाबले में मिर्जा ईरानी ने हिन्दुस्तानी पहलवान रोजी कपूरथला को पॉइंट से हराकर खिताब पर कब्जा किया और 2 लाख की इनामी राशि और गुरज जीता।

श्री नैना देवी के विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा और प्रधान कमेटी चन्द्र प्रकाश ने विजेता उपविजेता पहलवान को इनामी राशि और गुर्ज प्रदान किया। पूजा अर्चना के साथ चुरी चढ़ाने की रस्मों के साथ श्री नैना देवी के दो दिवसीय विशाल मेले का आगाज हुआ।

विशाल मेले का दूसरे दिन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के नाम रहा

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आए पहलवानों ने यहां पर खूब जोहर दिखाए। दंगल कमेटी की तरफ से पहलवानों को 21 लाख रुपए की इनामी राशि बांटी गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः व्यक्ति के खाते से शातिरों ने धोखे से निकाली लाखों की नकदी

पूरा श्री नैना देवी मंदिर स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा

दंगल कमेटी का प्रधान चंद्र प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि इस विशाल दंगल के दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण कुश्तियां धर्मेंद्र कुहाली रवि बेहरा के बीच में हुईं। जिसमें रोमांचक मुकाबले में धर्मेंद्र कुहाली ने जीत दर्ज की। जिसके लिए इनामी राशि डेढ़ लाख रुपए प्रदान की गई। अन्य कड़े मुकाबले में कुश्ती बाबा फरीद दीनानगर और कालू बड़ोबाली के बीच में हुई। जिसमें प्वाइंट पर बाबा फरीद दीनानगर ने जीत दर्ज की जिसके लिए इनामी राशि डेढ़ लाख रुपए रखी गई थी।

दंगल कमेटी के द्वारा 3 दिन तक लंगर व्यवस्था की गई थी और चाय पानी ठंडे पेयजल की व्यवस्था भी सभी लोगों श्रद्धालुओं और पहलवानों के लिए की गई थी। इस मौके पर दंगल कमेटी के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, उमेश कुमार, महासचिव दीपक शर्मा, सतपाल शर्मा, सचिव शीशपाल, मोहनी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।