हिमाचलः नाके के दौरान थार जीप से पकड़ी 6 पेटी शराब, आरोपी गिरफ्तार

Himachal: 6 cases of liquor caught from Thar jeep during the checkpoint, accused arrested
हिमाचलः नाके के दौरान थार जीप से पकड़ी 6 पेटी शराब, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला (Dharmshala) के समीपवर्ती योल में नाके के दौरान पुलिस ने एक थार जीप से अवैध रूप से लाई जा रही 6 पेटी शराब बरामद की है।

आरोपी इस शराब को डाढ से खनियारा ले जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात एक थार जीप (एचपी 40 ई-0770) योल की तरफ आ रही थी। उस समय योल चौकी टीम ने योल में नाका लगाया हुआ था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मारुति कार के अनियंत्रित होने से चपेट में आया राहगीर,मौत

वाहन चैकिंग के दौरान खनियारा निवासी विक्की व सुनील कुमार के कब्जे से थार में 6 पेटियां शराब बरामद की गईं, जिन्हें डाढ से खनियारा ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। वहीं, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।