हिमाचलः दूध लेने निकला 60 वर्षीय व्यक्ति नहीं लौटा घर, परिवार ने दर्ज करवाई गुमशुदा की रिपोर्ट

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

डाडासीबा के नैहरपुखर का 60 वर्षीय व्यक्ति अपने घर वालों से दूध लेने जा रहा हुं कहकर घर से गया उसके बाद घर नहीं आया। किशोरी लाल शर्मा के बेटे सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि बीते कल सुबह छह बजे के करीब हर रोज की तरह उनके पिता दूध लेने घर से थोडी दूर पड़ोसियों के घर गए थे, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे है। लापता हुए किशोरी लाल शर्मा थोड़ा मानसिक तौर पर परेशान भी बताए जा रहे है। सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि वहां दूध लेने के करीब एक घंटे तक पिता घर वापस नहीं लौटे तो उसी वक्त समूचे इलाके भर व रिश्तेदारों के वहां छानबीन की।

लेकिन उनका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। थकहारकर उन्होंने इस बारे पुलिस थाना देहरा में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस भी लापता किशोरी लाल को तलाशने में मदद कर रही है। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि लापता हुए किशोरी लाल शर्मा को ढूंढने में उनकी मदद की जाए। सुशील कुमार ने तमाम लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को भी इनकी सूचना मिले तो 98165-47447 या पुलिस थाना देहरा मे 01970-233110 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस थाने से व अन्य लोगों से आग्रह किया है कि जैसे ही कोई सुराग लगे या जानकारी हो तो उन्हें जरूर सूचित करें। अपने स्तर पर नाते रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर वह खुद भी उन्हें तलाश रहे हैं।