हिमाचलः एक ही सड़क पर दो दुर्घटनाओं में गई दो लोगों की जान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरा। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश आए दिनों बहुत सी सड़क दुर्घनाएं हो रही है। इन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ रहा है। ऐसे ही दो मामले जिला बिलासपुर से सामने आये हैं। जिसमे दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई। इन हादसों में एक बात खास यह थी कि यह दोनों सड़क हादसे एक ही सड़क चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पेश आए।

पहला हादसा में ट्रक की चपेट में एक स्कूटी सवार आया जिसमे शख्स की मौके पर मौत हो गई। हाईवे के कैंची मोड़ नामक स्थान पर यह हादसा पेश आया। मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश राम 65 पुत्र उत्तम दास निवासी गांव बासा डाकघर टोबा तहसील नयनादेवी जी के रूप में हुई है। उधर, घटना के बाद ट्रक चालक ने थाना स्वारघाट में सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक करने के चलते हुआ है।

दूसरा हादसे में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई और इस हादसे में सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बामटा के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी भंडारी राम बुधवार सुबह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब वह बामटा के पास पहुंचे तो घागस की तरफ एक मोटरसाइकिल सड़क पर गिरा हुआ पाया।