शक्तिपीठ ज्वालामुखी में SDM ने निभाई झंडा रस्म, पूजन के साथ सभी को दी नवरात्रों की बधाई

पंकज शर्मा, ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज शारदीय नवरात्रों का आगाज झंडा रस्म के साथ किया गया। एसडीएम धनवीर ठाकुर, तहसीलदार दीनानाथ, डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने सबसे पहले माता ज्वाला के दर्शन किये उसके बाद मन्दिर न्यास सद्स्यो सहित पूजा अर्चना करते हुए नए झंडे माता के दरबार मे अर्पण किये और पुराने झंडे उतार कर प्रसाद रूप में बांटे।
शारदीय नवरात्र में पर्ची सिस्टम से ही दर्शन करवाये जा रहे हैं और दो डोज वैक्सीन प्रमाण पत्र चेक की जा रही है।
एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना और पारंपरिक झंडा रस्म के साथ शारदीय नवरात्रो का आगाज किया गया और उन्होंने बताया कि मन्दिर प्रसाशन ने श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु पुख्ता इंतजाम किए है और सभी को नवरात्रि की बधाई दी।
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ज्वालामुखी ने बताया की मन्दिर व शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 50 अतिरिक्त होम गार्ड्स तैनात किए गए हैं और शहर को 6 सेक्टर में विभाजित किया गया है और बस स्टैंड में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था की गई है।
पार्किंग बड़े वाहनों के लिए शहर के बाहर चिन्हित की गई है अगर कोई शहर में पार्किंग करता है और सड़क के साथ आवजाही प्रभावित करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।