हिमाचलः पंजाब रोडवेज की बस में सवार व्यक्ति से 7.92 ग्राम चिटृटा बरामद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में नशे का करोबार बढ़ता ही जा रहा है। पर पुलिस भी इस पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए है। शिमला जिला के बालूगंज थाना पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस में सवार एक व्यक्ति को 7.92 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसआइ अंबी लाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तारादेवी के पास वाहनों का निरीक्षण कर रही थी।

इस दौरान सोलन से शिमला की तरफ आ रही पंजाब रोडवेज की बस(पीबी-05 एके-1736) को पुलिस ने जांच के लिए रोका और यात्रियों की तलाशी ली तो। रामपुर के नोगली निवासी गौरव कुमार से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपित चिट्टा कहां से खरीदकर लाया था।