हिमाचल :ऊफनते नाले को पार करने की कोशिश , बीच में ही फंसा चालक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सिरमौर

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन में जमकर बारिश हुई है। मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर मेघा बरसेऔर इस वजह से सड़के जाम हो गई। इसमें एक चालक ट्रक ऊफनते नाले को पार करने की कोशिश करता रहा । लेकिन बीच में ही फंसा रहा। गनीमत यह रही कि चालक की जान बच गई है।

यह भी पढ़ें : पंजाब रोडवेज की बस में सवार व्यक्ति से 7.92 ग्राम चिटृटा बरामद

मंगलवार को सिरमौर जिले के नोहराधार समेत कई इलाकों में बारिश ने खूब कहर बरपाया है। अत्यधिक बारिश से सोलन मींस मार्ग पर काड़ा नाला के उफान पर आने से करीब 3 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा और यहां पर दर्जनों गाड़ियां आर पार फंसी रही। एक ट्रक चालक ने जबरदस्ती करके अपना ट्रक निकालने की कोशिश की तो ट्रक बीच पानी के तेज बहाव में फंस गया। गनीमत यह रही कि चालक समय रहते ही ट्रक से उतर गया, नहीं तो तेज बहाव में बह जाता।

पुल के निर्माण में बीते दो साल
बता दें कि यहां पर करीब 2 वर्षों से पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है। मगर ठेकेदार की लेट-लटीफी के चलते हैं. पुल का कार्य लटका हुआ है। जब-जब बारिश होती है तो यहां पर जलस्तर बढ़ने से मार्ग कई घंटों तक बंद रहता है।