हिमाचलः नादौन में 74 वर्षीय बुजुर्ग 13 दिनों से लापता

उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत बढेडा गांव निवासी 74 वर्षीय वृद्ध पुरुषोत्तम दास का गत 13 दिनों से कोई सुराग न मिलने से परिजन बेहद परेशान हैं। सोमवार को नादौन में पत्रकारों से बात करते हुए वृद्ध के पुत्र राजेश शर्मा ने बताया कि गत 16 मई को दिन के 11ः00 बजे वह घर से एक निजी बस द्वारा नादौन पहुंचे थे, परंतु नादौन बस अड्डे पर उतरने के बाद से ही उनका कोई अता पता नहीं चला है।

उन्होंने बताया कि 16 मई को ही उन्होंने पुलिस के पास इस बारे में शिकायत दर्ज करवा दी थी और पूरा परिवार अपने स्तर पर भी उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। शर्मा ने बताया कि उस दिन उनके पिता ने ग्रे कलर का कुर्ता पजामा पहना था और कंधे पर सफेद रंग का पटका डाला था। उन्होंने बताया कि उनके पिता का दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का काम है जिसे अब वह और उनका भाई संभाल रहे हैं। शर्मा के अनुसार उनके पिता करोना काल से घर आ गए थे और तब से यही थे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा जयसिंहपुर में फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन

उन्होंने बताया कि घर आने के बाद से ही उनके पिता दिमागी तौर पर भी परेशान रहते थे। शर्मा ने पुलिस सहित लोगों से उनके पिता को ढूंढने की मदद करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इस घटना को लेकर पूरा परिवार परेशान है। इस संबंध में थाना प्रभारी कुलदीप जरियाल ने बताया कि लापता हुए वृद्ध को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।