हिमाचलः चलवाड़ा के युवक से 77.75 ग्राम चिट्टा व 11,690 रुपए नकदी बरामद

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

जिला नूरपुर पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने विशाल पुत्र चंदन कुमार निवासी चलवाड़ा से 77.75 ग्राम चिट्टा, 630 नशीले कैप्सूल व 11690 रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।

विशाल पुत्र चंदन कुमार चिट्टा सप्लाई का सरगना है तथा यह युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहा था। पुलिस को विशाल के खिलाफ काफी शिकायतें मिल रही थीं तथा पुलिस काफी समय से विशाल को चिट्टा सहित पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रही थी। आखिरकार पुलिस ने सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ेंः किलो के हिसाब से सेब बेचने का निर्णय पूरी तरह बागवानी हित मेंः जगत सिंह नेगी

एसपी अशोक रत्न के बोल……

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि विशाल पुत्र चंदन कुमार निवासी चलवाड़ा भी चिट्टा का सरगना है जिसको पुलिस ने 77.75 ग्राम चिट्टा, 630 नशीले कैप्सूल सहित 11,690 रूप नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।