हिमाचलः 7वीं भड़वार कबड्डी लीग का हुआ शुभारंभ

हिमाचलः 7वीं भड़वार कबड्डी लीग का हुआ शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर (Nurpur) से लगभग 10 कि.मी. दूर भड़वार में कल से 7वें भड़वार कबड्डी लीग (Badwar Kabaddi League) का शुभारंभ हुआ। इस लीग में प्रादेशिक टीमों के साथ पंजाब, हरियाणा व जम्मू की टीमें भी भाग ले रही है। भाजपा के प्रमुख नेता एवं जिला परिषद् सदस्य राहुल पठानिया ने कल इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस कबड्डी प्रतियोगिता को प्रदेश में ख्याति प्राप्त है। जिसमें बाहरी राज्यों की टीमें भी हिस्सा लेती है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है और ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करती है और अगर युवा स्वस्थ्य है, तो एक स्वस्थ्य और मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ब्यास नदी में नहाने उतरे 3 युवकों में से एक की डूबने से मौत

राहुल पठानिया कमेटी को 21 हजार रुपये की राशि भेंट की और कमेटी को कबड्डी मैट देने की घोषणा की। गौरतलब है कि कमेटी लगातार 7वें कबड्डी लीग का आयोजन कर रही है और लीग में प्रो कबड्डी लीग में खेलने वाले खिलाड़ी भी भाग लेते है।

प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 31 हजार इनाम राशि और उपविजेता टीम को 21 हजार इनाम राशि के साथ चमचमाती ट्राफियों के साथ सम्मानित किया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।