हिमाचलः 90 दिन का कोर्स छात्रों को दिला रहा आकर्षक पैकेज वाली जॉब,जानिए कैसे ?

Himachal: 90 days course is providing attractive package job to the students, know how?
हिमाचलः 90 दिन का कोर्स छात्रों को दिला रहा आकर्षक पैकेज वाली जॉब,जानिए कैसे ?

उज्जवल हिमाचल।डेस्क
देश की तमाम छोटी बड़ी कंपनियां आज के समय में स्किल्ड युवाओं को हायर कर रही हैं। डिजिटल कार्यशैली का चलन बढ़ना इसका कारण है। इसीलिए डिजिटल स्किल से युक्त युवाओं को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ता। सफलता ऐसे ही युवाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग और ग्रॉफिक्स डिजाइन कोर्स लेकर आय़ा है।

जिसे करके आप अपना करियर बना सकते हैं। मौजूदा वर्ष में देश के अंदर करीब 6 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। जिसमें एक आंकड़े के अनुसार तकरीबन 19 फीसदी BA, B.Sc. B.Com छात्र या डिग्री कर चुके युवा हैं। साथ ही 10वीं-12वीं बेरोजगार छात्रों का प्रतिशत भी 10.3 फीसदी के आसपास है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में भारत में बेरोजगारी दर 7 फीसदी के आसपास हो जाएगी। इस बेरोजगारी दर को अगर ग्रामीण भारत और शहरी भारत में बांटा जाए तो शहरी भारत में अधिक बेरोजगार मिलते हैं। 7.70 फीसदी शहरी व 6.0 फीसदी ग्रामीण भारत में बेरोजगारी दर को आंका गया है। कोरोना महामारी के दौरान 8 फीसदी बेरोजगारी दर को छोड़ दें तो ये बीते दशक में सबसे ज्यादा है।

देश में बड़ी संख्या में बेरोजगार अधिकतर छात्रों व युवाओं के अंदर स्किल्स की कमी है। इसलिए छात्रों व युवाओं को जॉब रेडी होने के लिए डिजिटल स्किल सीखना जरूरी हो जाता है। 2025 तक भारतीय डिजिटल इंडस्ट्री तकरीबन 160 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एनएचआई पर तारकोल बिछाने के मामले में जिलाधीश ने दिए निरीक्षण करने के निर्देश

जिसे ध्यान में रखते हुए सफलता डॉट कॉम ने बेहद ही वाजिब फीस में Digital Marketing Course और Graphic Design के कोर्सेज लांच किए हैं। इन कोर्सेस को अपने घर से ही मोबाइल पर पूरा किया जा सकता है। इन कोर्स की सबसे खास बात है कि इनमें दाखिला पाने के लिए किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होगी।

इस कोर्स के बाद इन क्षेत्रों में बना सकेंगे करिअर
IT सेक्टर
Ed-tech
E-कामर्स
Fin-tech
Food tech
FMCG कंपनी
Ad एजेंसी
Digital sector
सफलता के साथ बनाएं अपना करियर
अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है, जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं।

इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं।

अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी न केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।