हिमाचलः एनएचआई पर तारकोल बिछाने के मामले में जिलाधीश ने दिए निरीक्षण करने के निर्देश

हिमाचलः एनएचआई पर तारकोल बिछाने के मामले में जिलाधीश ने दिए निरीक्षण करने के निर्देश

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल (Dr. Nipun Jindal) ने लोगों की शिकायत पर एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह को एनएचआई पर तारकोल बिछाने के मामले में निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल के निर्देशानुसार कल एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कर्मी को साथ लेकर फोरलेन निर्माण में जुटी पीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा भाली में लगाए कोलतार प्लांट पर निरीक्षण किया।


एसडीएम के मौके पर पहुंचने की खबर सुनकर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे तथा अपनी-अपनी व्यथा सुनाई। गांववासियों ने कहा कि इस कोलतार प्लांट को कंपनी द्वारा दिन-रात चलाया जा रहा है। जिससे निकलने वाला विषैला धुआं लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। लोगों ने कहा कि हमारा सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। कुछ लोगों ने कहा कि इस कोलतार प्लांट से हमें कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मोदी सरकार ने दिया सुक्खू सरकार को झटका

लोगों ने इस कोलतार प्लांट को आगे अन्यत्र कहीं शिफ्ट करने की गुहार लगाई। लोगों ने कहा कि इसका हूटर बजने से ध्वनि प्रदूषण होता है। लोगों की बात सुनने के बाद एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कोलतार प्लांट को स्टार्ट करवाकर देखा लेकिन धुआं नहीं निकला।

एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को समझाते हुए कहा कि अभी तक इस कोलतार प्लांट को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से परमिशन नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में प्रदूषण यंत्र लगाकर प्रदूषण चैक करने के निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए हैं। लोगों के घरों में प्रदूषण चैक करने वाले यंत्र लगाकर प्रदूषण चैक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कंपनी को भी चेताया है कि जब तक प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से परमिशन नहीं मिलती है तब तक कोलतार प्लांट को चलाया न जाए। वहीं पीएस कम्पनी के मालिक परमजीत सिंह ने बताया कि प्लांट आधुनिक तरीके के 280 डस्ट कलेक्शन फिक्टर बैग से युक्त है तथा लोगों के आग्रह पर सड़क में पैचवर्क के चलते प्लांट चलाया था।

जिसकी सैटिंग न होने की वजह से धुंआ निकला था। उन्होंने बताया कि सड़कें हमारी भाग्यरेखा होती हैं। ये कोई किसी का पर्सनल प्रोजेक्ट नहीं है। सभी की सुविधा के लिए है तथा यह प्लांट कुछ महीने के लिए है। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया गया है। हिमाचल में ऐसा हॉटमिक्स प्लांट एक ही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।