हिमाचलः चाय की दुकान में मिली 92 ग्राम चरस, 3 आरोपी गिरफ्तार

Himachal: 92 grams of charas found in tea shop, 3 accused arrested
हिमाचलः चाय की दुकान में मिली 92 ग्राम चरस, 3 आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। गोहर
मंड़ी (Mandi) के गोहर में गौहर पुलिस ने स्थानीय बाजार में चाय की दुकान से चरस बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान कासन (स्यांज) गांव निवासी नवीन कुमार पुत्र प्रेम सिंह की चाय की दुकान से 92 ग्राम चरस बरामद की। इस संबंध में गोहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढे़ेंः हिमाचलः इन्नर व्हील क्लब ने सम्मानित किए सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स

वहीं चैलचौक-बग्गी सड़क मार्ग पर जासण में रेहड़ी लगाकर गोलगप्पे व चाट बेचने वाले दिनेश कुमार पुत्र राजा राम, इब्राहिम पुर, एटा, उत्तर प्रदेश और नवीन कुमार पुत्र सोहन सिंह, निवासी जेल (जाच्छ) के विरुद्ध भीड़ इकट्ठा होने से आम जनता को व वाहन चालकों को आने जाने में हो रही मुश्किलों के लिए आईपीसी की धारा 283 के तहत मामला दर्ज किया है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।