हिमाचलः ग्रीन गार्डन में लगाया गया डंगा चढ़ा बरसात की भेंट

Himachal: A riot in the Green Garden rained
हिमाचलः ग्रीन गार्डन में लगाया गया डंगा चढ़ा बरसात की भेंट

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में भारी बारिश के चलते वार्ड नंबर 2 में बाजार के समीप नगर परिषद् के ग्रीन गार्डन में लगाया गया डंगा बरसात की भेंट चढ़ गया। श्री नैना देवी का वार्ड नंबर-2 जो कि सबसे सुरक्षित माना जाता था उसमें भी भूस्खलन ने काफी चिंता बढ़ा दी हैं।

स्थानीय लोगों व दुकानदारों के लिए यह खतरे की घंटी है। श्री नैना देवी में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बरसात हो रही है । बरसात के मौसम में यहां पर लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते पहाड़ी पर लगातार भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एनएचएआई ने रोड़ सेफ्टी पर आयोजित की क्विज प्रतियोगिता


श्री नैना देवी से लेकर भाखड़ा, कैंची मोड़ और टोबा तक जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। हालांकि सड़कों पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनें और मजदूर लेबर लगा रखी है और सड़कों को खोलने का कार्य तेजी से जारी है। श्री नैना देवी ऊंची पहाड़ी पर विद्यमान है, अगर यहां पर समय रहते प्रशासन नहीं जागा तो आने वाले समय में इसके भयंकर परिणाम नजर आ सकते हैं।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।