हिमाचलः मृतिका रीमा के परिजनों व ग्रामीणों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, सीबीआई से जांच करवाने कि की मांग

हिमाचलः मृतिका रीमा के परिजनों व ग्रामीणों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, सीबीआई से जांच करवाने कि की मांग

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
29 जुलाई को बिलासपुर जिला के नोआ गांव के समीप संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने के बाद से जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी, तो वहीं महिला के मायके वालों ने इसे हत्या करार देते हुए महिला के पति पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ग्रीन गार्डन में लगाया गया डंगा चढ़ा बरसात की भेंट


गौरतलब है कि चौपाल के नेरवा की रहने वाली 22 वर्षीय रीमा का प्रेम विवाह सात महीने पहले बिलासपुर के नोआ गांव के करण के साथ हुआ था जिससे रीमा के मायके वाले खुश नहीं थे। रीमा के परिजनों की माने तो विवाह के कुछ महीनों के बाद रीमा परेशान रहने लगी और एक दिन अपने पति के साथ मंदिर जाने की बात कह रही थी जिसके बाद 16 जुलाई को रीमा लापता हो गयी थी और उसके मोबाइल पर भी मायके वालों का संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद 29 जुलाई को नोआ गांव के समीप ही संदिग्ध हालत में रीमा का शव बरामद हुआ जिसमें उसका सिर व बाजू धड़ से अलग मिला।

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस टीम ने रीमा के पति को हिरासत में लेकर जिला न्यायालय बिलासपुर में पेश किया, जिसमें करण को पुलिस रिमांड दिया गया है। वहीं पुलिस कार्रवाई से असन्तुष्ट मृतिका रीमा के परिजनों व ग्रामीणों ने मिलकर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है जिसमें पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।