हिमाचलः एनएचएआई ने रोड़ सेफ्टी पर आयोजित की क्विज प्रतियोगिता

मयंक व जिया की टीम रही प्रथम

Himachal: NHAI organizes quiz competition on road safety
हिमाचलः एनएचएआई ने रोड़ सेफ्टी पर आयोजित की क्विज प्रतियोगिता

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में एनएचएआई द्वारा रोड सेफ्टी पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में स्कूल की 10 टीमों ने भाग लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में जमा एक के मयंक और जिया की टीम प्रथम, जमा दो के अथर्व और प्रियंका की टीम द्वितीय और आठवीं के अर्जुन और लखन की टीम तृतीय रही।

स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने बच्चों को सड़क पर चलने वाले नियमों का पालन करने का आह्वान किया और एनएचएआई की टीम का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चो में जागरूकता बढ़ती है और बच्चे दूसरे लोगांे को भी जागरूक करते हैं और सड़क हादसों में कमी आती है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः रेनबो के छात्र संगम ने अंतर्राष्ट्रीय जर्मन कैंप में लिया भाग


इस मौके पर अमित कुमार हाईवे इंजीनियर, विकास चौहान सर्वे इंजीनियर, शिवम मिश्रा हाईवे इंजीनियर, एन जी प्रोजेक्ट से लोकेश, सेफ्टी ऑफिसर रंजीत कुमार, तिलक राज, रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी विकास धीमान, डी पी ई अशोक कुमार, सुखदा सूद, नीलम कुमारी ,रंजना कुमारी, शालिनी, दीक्षा, एस एम सी सदस्य आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः पकंज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।