हिमाचलः टिकरी मुशैरा पहुंचने पर विधायक प्रकाश राणा का जोरदार स्वागत

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

टिकरी मुशैरा पंचयात में जनता द्वारा बहुत गर्म जोशी से विधायक महोदय प्रकाश राणा जी का जोरदार स्वागत किया। विधायक प्रकाश राणा जी जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत टिकरी मुशैरा पहुंचे। वहां पर विधायक जी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास की दृष्टि से देखा जाए तो चौंतड़ा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। मैंने जैसे ही जोगिन्दर नगर की बागडोर संभाली सबसे पहले चौंतड़ा क्षेत्र में आई पी एच डिवीजन खोला। यहां एक सुलभ सोचालय नहीं था, उसके लिए भी हमने धन का प्रावधान किया वह सुलभ सोचालय भी आज बनकर लगभग तैयार है। आज हमने चौंतड़ा क्षेत्र की हर पंचयात में वार्ड वाइज जल भंडारण टैंक का निर्माण करवाया जा रहा है। हर गांव की हर घर की पाइप लाइन को बदला जाएगा। पेयजल के दूसरे विकल्प तौर पर हमने बोरवेल लगाने शुरू किए हैं।

आज हमने चौंतड़ा क्षेत्र के लिए 77 करोड़ की सिंचाई हेतू स्कीम स्वीकृत करवाई है। यहां एक पोल्ट्री फार्म होता था पर यहां ऐसी राजनीति चली की वह उसे भी यहां से उठा दिया गया। पर अब हम उस पोल्ट्री फार्म को फिर चौंतड़ा में वापिस लाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। आज हम चौंतड़ा क्षेत्र में 40 लाख का एक कम्युनिटी हाल बनाने जा रहे हैं। ओर इस कार्य के टेंडर भी हो चुके हैं जल्द ही इसका कार्य भी शुरू होने वाला है। आगे उन्होंने कहा कि यहां की 2 से 3 पंचायतों की 6 करोड़ 53 लाख की पेयजल स्कीम का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी कर कमलों द्वारा करवाने जा रहे हैं। जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी विस क्षेत्र जोगिन्दर नगर का दौरा करने वाले हैं।

और उस एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी विस क्षेत्र जोंगिन्दर नगर में 100 करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। हमें राजनीति नहीं विकासनीति को महत्व दिया है और उसके परिणाम आज जमीन में देखने को मिल रहे हैं। आगे विधायक जी ने कहा कि आगे उपचुनाव होने वाले हैं मंडी संसदीय क्षेत्र के ओर हमने अपने मुख्यमंत्री जी को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री चेयर की हमें रक्षा करनी है। विधायक जी ने कहा कि टिकरी मुशैरा पंचयात की पानी की समस्या को हल कर दिया है। इसके लिए प्रधान जी ने व वहां की जनता ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया। आगे विधायक जी ने कहा कि विभागों के पास रेत बजरी सीमेंट की कमी रहती थी उसके लिए 27 लाख रुपये डाल दिया है।

यह भी पढ़ेः- हिमाचलः सेब की इस किस्म की हो जाती है एडवांस में   बुकिंग

अब सभी लिंक रोड़ों ओर रास्तों को कंक्रीट बनाया जाएगा। इससे पहले माननीय विधायक जी ने प्रेम मेमोरियल पब्लिक चैरिटेबल ट्रष्टी के माध्यम से गांव सूजा ग्राम पंचायत मटरू की बेटी अनुराधा जी को व्हील चेयर भेंट की। अनुराधा दिव्यांग है चलने फिरने में असमर्थ है। विधायक प्रकाश राणा जी ने वहां पर मौजूद जनता की समस्याओं को एक एक करके हल किया और कुछ कार्यों को करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए।

इस अवसर टिकरी मुशैरा पंचयात के प्रधान रविंदर कुमार, उप प्रधान अनिल सूद, सभी वार्डों के वार्ड मेंबर, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सदस्य रीमा राणा, नेर घरवासड़ा वार्ड के जिला परिषद विजय भटिया, चौंतड़ा पंचायत के उप प्रधान ठाकुर रेवत राम, बीडीसी इंदिरा सकलानी, नरेश खनोडिया जी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुभाष ठाकुर जी, सेवानिवृत डॉक्टर वाई एस परमार, विनोद कुमार, संदीप कुमार, चौंतड़ा आफिस के प्रभारी कैप्टन देशराज, अन्य ओर भी गणमान्य जनता वहाँ पर मौजूद रही।