हिमाचलः एक हफ्ते के अंदर सभी मार्ग को सुचारू रूप से किया जाएगा बहालः संजीव कुमार अत्तरी

Himachal: All roads will be restored smoothly within a week: Sanjeev Kumar Attri
हिमाचलः एक हफ्ते के अंदर सभी मार्ग को सुचारू रूप से किया जाएगा बहालः संजीव कुमार अत्तरी

उज्जवल हिमाचल। चंबा
बीते दिनों उपमंडल तीसा में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई संपर्क मार्ग व मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गए थे। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की ओर से इन मार्ग को बहाल कर दिया गया है। परंतु अभी तक चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर कई जगह सड़क में मलबा है और कई जगह सड़क तंग है।
ऐसे में वाहन चालकों को काफी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग उपमंडल कोटी में कार्यरत सहायक अभियंता संजीव कुमार अत्तरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा तीसा मुख्य मार्ग को एक हफ्ते के अंदर सुचारू रूप से बहाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः इनरव्हील क्लब कांगड़ा की मासिक बैठक हुई संपन्न


उन्होंने कहा कि मूसलाधार बारिश होने से कई संपर्क मार्ग व मुख्य मार्ग बंद हुए थे। ऐसे में वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को बहाल कर दिया गया है। परंतु जगह-जगह सड़क में पड़े मलबे को हटाने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है और एक हफ्ते के अंदर सभी मार्ग को सुचारू रूप से बहाल किया जाएगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।