हिमाचलः मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

Himachal: Meteorological Center issued yellow alert for heavy rain
हिमाचलः मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता में कुछ कमी आई है। हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में बादल फटने की घटनाएं व लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हुई है। ऐसे में एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एक हफ्ते के अंदर सभी मार्ग को सुचारू रूप से किया जाएगा बहालः संजीव कुमार अत्तरी


जिसमें प्रदेश के कई हिस्सों में 14 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और सिरमौर के कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई है। सिरमौर के पौंटा साहब के इलाके में बादल फटने की घटना भी पेश आई है।

उन्होंने बताया कि आगामी 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लैंडस्लाइड व बादल फटने की घटनाएं भी कई क्षेत्रों में देखी जा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।