हिमाचलः शिवालिक स्कूल के छात्रों का साप्ताहिक गतिविधियों में अदभुत प्रदर्शन

Himachal: Amazing performance of students of Shivalik School in weekly activities
हिमाचलः शिवालिक स्कूल के छात्रों का साप्ताहिक गतिविधियों में अदभुत प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा
शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौंक में शुक्रवार को विभिन्न साप्ताहिक गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन किया। कक्षा 4 के बच्चों ने अलग-अलग पेड़ों के पतों के द्वारा बहुत ही सुन्दर आकृतियां कागज पऱ उकेरी जबकि नर्सरी के नन्हे बालकों द्वारा अपने तुतलाते हुए स्वरों से गायत्री मन्त्र का उच्चारण किया।

कला प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम के छात्रों ने रंगों की मदद से बहुत ही सजीव चित्रण किया। इसी तरह कक्षा तीन के बच्चों ने सेंस आर्गेन्स के बारे में गतिविधि प्रस्तुत की जबकि केजी के नन्हे बच्चों ने फलों के द्वारा विभिन्न प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस


कक्षा दो के छात्रों ने अच्छे शब्दों के इस्तेमाल के बारे में बताया की किस तरह से हम कृपया, सॉरी इत्यादि शब्दो के इस्तेमाल से अपनी भाषा को प्रभावी बनाया सकते है। इसके इलावा यातायात के नियमों का पालन करने के विषय में भी चिन्हों द्वारा जानकारी दी। इस अवसर पऱ प्रबंधक मलकीत सिंह राणा ने बच्चों के प्रयासों को सराहा।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।