मंत्री चंद्र कुमार ने राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा के बयानों को दिया पार्टी अनुशासनहीनता करार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस के दो बड़े नेताओ के सोशल मीडिया पर पोस्ट से प्रदेश में सियासत गरमा गई है। काँग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा द्वारा बीते दिन पोस्ट डाली गई और महाभारत का उदाहरण देकर अपनी सरकार पर निशाना साधा गया व सुधीर शर्मा ने उस पर कमेंट भी किया। इसको लेकर वरिष्ठ मंत्री चन्द्रकुमार ने दोनों नेताओं के बयानों को पार्टी अनुशासनहीनता करार दिया है और कांग्रेस आलाकमान से इस पर संज्ञान लेने की बात कही है।

चन्द्र कुमार ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी को विश्वास में लेकर काम कर रहे हैं और पार्टी अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी को पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है। पार्टी और सरकार में बराबर का तालमेल है और इसके चलते ही नगर निगम चुनाव सरकार कांग्रेस ने जीते हैं लेकिन कई नेताओं के महत्वाकांक्षाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हादसे की चपेट में आए 2 मासूम बच्चों में एक का मिला श**व, दूसरा अब भी लापता

उन्होंने सुधीर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिता के साथ में काम कर चुके हैं और उनके द्वारा किए गए कमेंट पर उन्होंने दोहे से ही जवाब दिया और कहा कि वक्त बहुत बलवान नहीं, बलवान इंसान हीरा, लुटिया कुटिया वही अर्जुन वही बाण। उन्होंने कहा कि वक्त सभी का आता है कि किसने सोचा था कि सुखविंदर सिंह मुख्यमंत्री बनेंगे।

लेकिन आज सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री है जो सभी को साथ लेकर काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि किसी के दिल में कोई बात है तो मुख्यमंत्री के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं और मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में आता है। यही नहीं उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी अनुशासनहीनता का मामला बनता है और इस पर कांग्रेस आलाकमान को संज्ञान लेना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।