मंडी-कुल्लू हाइवे पर स्थित 6 मील में एक दिन में दूसरी बार हुआ भूस्खलन

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी-कुल्लू हाईवे पर सफर करना लोगों के लिए लगातार खतरनाक बना हुआ है। हालात यह है कि मंडी से पंडोह के बीच कभी भी पहाड़ी से भूस्खलन होने से कोई बड़ा सड़क हादसा पेश आ सकता है। लोग अपना सब कुछ राम भरोसे छोड़कर इस सड़क मार्ग से अपने वाहन चलाने को मजबूर है। ताजा घटनाक्रम में मंडी-कुल्लू हाइवे पर स्थित 6 मील में शुक्रवार दोपहर को एक दिन में दूसरी बार फिर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है।

बता दें कि शुक्रवार सुबह भी मंडी-कुल्लू हाइवे पर तीन स्थान 6 मील, 7 मील और 9 मील में भूस्खलन हुआ था। इस कारण सड़क मार्ग बंद हो गया था जिसे समय रहते खोल दिया गया था। लेकिन अब एक दिन में दूसरी बार फिर से 6 मील में भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गया है। इस कारण सड़क मार्ग पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई हैं और सड़क मार्ग खोलने में अभी काफी समय लग सकता है। इससे पूर्व सुबह भी हाईवे पर स्थित 7 मील सिर्फ एक तरफा यातायात के लिए ही बहाल हो पाया है।

यह भी पढ़ेंः मंत्री चंद्र कुमार ने राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा के बयानों को दिया पार्टी अनुशासनहीनता करार

इस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि मंडी-कुल्लू हाईवे पर स्थित 6 मील में शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग को खोलने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है और इसे जल्द ही बहाल करने की कोशिश की जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।