हिमाचलः नगरपरिषद मैदान कांगड़ा में इस बार का 15 अगस्त होगा कुछ खास

11 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेगा यह मेला, ये 15 अगस्त बच्चों के लिए होगा खुशियों से भरा

Himachal: August 15 will be something special this time in Municipal Council Ground, Kangra
हिमाचलः नगरपरिषद मैदान कांगड़ा में इस बार का 15 अगस्त होगा कुछ खास

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
नगरपरिषद मैदान में इस बार का 15 अगस्त कुछ खास होगा। काफी साल बाद नगर परिषद् मैदान कांगड़ा में बच्चो के लिए विभिन्न तरह के झूले लगने जा रहे है। जिससे कांगड़ा मैदान में बच्चों का आकर्षण झूलों के प्रति बढ़ेगा।

नगरपरिषद कांगड़ा के जे.ई अक्षय ने बताया कि करीब 7 से 8 झूले यहां पर बच्चों के लिए लगने जा रहे हैं जो की 11 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक नगर परिषद मैदान कांगड़ा में झूलने के लिए मौजूद रहेंगे। इस दौरान यह खास ध्यान रखा गया है कि कांगड़ा शहर के व्यापारियों को इस मेले के दौरान किसी तरह का नुकसान ना उठाना पड़े जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के खरीदारी की दुकानों को यहां पर लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बच्चों ने किया पौधारोपण


वह कुछ एक खाने पीने की वस्तुएं यहां पर मेले के दौरान मौजूद होंगी। झूले लगाने वाले सदस्यों से प्रतिदिन किराया 5100 के हिसाब से लिया जाएगा। इस दौरान यहां पर एक राजस्थानी व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया जा रहा है। जिसमें यहां के लोग राजस्थान के मुख्य व्यंजनों को खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। हथकरघा (हाथ से बने) उत्पादों को भी यहां पर बेचने के लिए एक स्टॉल लगाया जा रहा है।

कांगड़ा मैदान में कई सालों से किसी भी तरह का झूलों का आयोजन नहीं हो पाया है। लोगों को झूले झूलने के लिए अन्य स्थानों के मेलों पर जाना पड़ता था। लेकिन इस बार झूलो का आयोजन होने से स्थानीय लोग भी अपने बच्चों सहित इस मेले का आनंद अपने ही शहर में उठा पाएंगे। लोगों ने कहा कि इस तरह के मेले कांगड़ा शहर में हर साल आयोजित किए जाने चाहिए।

संवाददाताः अंकित वालिया

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।