हिमाचलः मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बच्चों ने किया पौधारोपण

Himachal: Children planted saplings under Meri Mati Mera Desh campaign
हिमाचलः मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बच्चों ने किया पौधारोपण

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के रैन बसेरा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर परिषद घुमारवीं व वन विभाग तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र और छात्रा के संयुक्त रूप से पौधारोपण का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए कहा कि यदि स्थानीय लोग साथ दें तो घुमारवीं को चंडीगढ़ की तर्ज पर हरा भरा किया जाएगा। जिसके लिए बड़े स्तर पर मोरपंखी पेड़ रोपे जाएंगे। इस अभियान के तहत स्कूल के एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने मिलकर पौधारोपण मनाया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 62 वर्षाे के बाद भी 350 भाखड़ा विस्थापितों का पुनर्वास नहीं हो पाया!


इनमें 15 पौधे दाडु , 25 आंवला, 25 जामुन, 10 सिल्वर ऑक और 100 मोरपंखी पेड़ लगाकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया गया। इस मौके पर घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने बच्चों और अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने के लिए सोशल स्किल्स डेवलप करना जरूरी है। इसके लिए बच्चों को पार्क में उनके साथियों के साथ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

बच्चों को जहां-तहां कचरा डालने से रोका जाए और उन्हें प्लास्टिक की वजह से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के बारे में बताया जाए। बच्चों से पर्यावरण से जुड़े कई प्रकार के सवाल पूछकर भी आप उनकी जिज्ञासा को बढ़ा सकते हैं।

इससे भी बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे। बच्चों को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक बनाने के लिए स्कूलों में भी कई प्रकार के कार्यक्रम चलाने की आवश्कता है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।