हिमाचलः आईटीआई में नशाखोरी के विरुद्ध किया गया जागरुकता शिविर का आयोजन

हिमाचलः आईटीआई में नशाखोरी के विरुद्ध किया गया जागरुकता शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नैहरियां
आईटीआई नैहरियां (ITI Naihariyan)  में आज नशाखोरी के विरुद्ध एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर प्रवेश शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा धीमा जहर है। इसकी लत व्यक्ति के जीवन को अंधकारमय बना देती है।

समाज में बढ़ती नशे की प्रवृति से निर्दाेष बच्चों, नवयुवकों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं भविष्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नशा खोरी एक गम्भीर चिंता का विषय है। जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि एक स्वच्छ और बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आयुष मंत्रालय द्वारा किया गया योगाभ्यास सत्र का आयोजन


इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से आहवान किया कि अपने गांव में भी लोगों को नशे का सेवन न करने के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर संस्थान के समूह अनुदेशक राकेश कुमार ने नशा करने से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर संस्थान के सभी अनुदेशक और स्टाफ उपस्थित रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट नैहरियां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।