हिमाचलः आयुष मंत्रालय द्वारा किया गया योगाभ्यास सत्र का आयोजन

हिमाचलः आयुष मंत्रालय द्वारा किया गया योगाभ्यास सत्र का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
आज नूरपुर स्थित कमेटी हॉल में योगाभ्यास सत्र (Yoga Session) का आयोजन किया गया। यह योगाभ्यास सत्र आयुष मंत्रालय के अधिकारियों व योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में चलाया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) नूरपुर के एनएसएस स्वंयसेवी व एनसीसी कैडेट्स ने इस सत्र के दौरान ताड़ासन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, शलभासन इत्यादि आसनों के विषय में जानकारी प्राप्त की और साथ ही इनका अभ्यास भी किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 8.30 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा आरोपी, गिरफ्तार

सत्र के दौरान विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व समाज में जागरूकता अभियान चलाने हेतु आग्रह किया। 70 विद्यार्थियों ने योग सत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य करनैल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी अमित मोहन शर्मा, एनसीसी संरक्षक वरुण शर्मा, आयुष मंत्रालय से डॉक्टर संदीप, डॉक्टर अभिलाषा, डॉक्टर पूनम और योग प्रशिक्षक बॉबी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।