हिमाचलः विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर इच्छी स्कूल में हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन

हिमाचलः विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर इच्छी स्कूल में हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इच्छी (GSSS ICHHI) में आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा द्वारा की गई। मासिक धर्म के इस जागरूकता शिविर में स्कूल की छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः धर्मशाला में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन      

उन्हें बताया गया कि मासिक धर्म के समय उन्हें किस तरह का पौष्टिक आहार लेना चाहिए और अपने आप को स्वच्छ रखना चाहिए। आयुष विभाग से डॉ. रीना ठाकुर ने छात्राओं को स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस शिविर के दौरान छात्राओं ने पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। आज के शिविर में सीडीपीओ वंदना कटोच सहित, स्कूल के अध्यापक आशा वर्कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कूल की छात्राएं मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।