बद्दी में 9 पंचायतों ने रोकी हेलीपैड विस्तार को लेकर हो रही निशानदेही

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी

बद्दी के बरोटीवाला में हेलीपैड के विस्तार को लेकर रखी गई निशानदेही के विरोध में बरोटीवाला व साथ लगती लगभग 9 पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने विरोध किया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आलम यह रहा कि राजस्व विभाग की टीम को विना निशानदेही किए ही वापिस लौटना पड़ा।

विदित हो कि पिछले कुछ समय से बरोटीवाला में हेलीपैड के विस्तार को लेकर सरकार के आदेशानुसार राजस्व विभाग अपनी कार्यवाही कर रहा था। वीरवार को इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा निशानदेही रखी गई थी। जैसे ही इसका सुराग स्थानीय पंचायतों व समाजिक संस्थाओं के लगा तो उन्होंने बरोटीवाला ग्राउंड में पहुंचकर इसका विरोध किया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।

इस दौराान ग्राम पंचायत बरोटीवाला, मधाला, सूरजपुर, कालूझिंडा, भटौलीकलां व बार्डर पर पड़ती हरियाणा की पंचायतों मढ़ावालपा, कौना, नानकपुर, रामपुर जंगी, नवांनगर, व शाहपुर पंचायतों के लोग एकत्रित हुए व ग्राउंड में हेलीपैड न बनाने की बात रखी जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उपरोक्त पंचायतों के युवाओं के लिए यह एकमात्र खेल मैदान है जहां न केबल हर साल कब्बड्डी, फुटवाल, बालीबाल, आदि के टूर्नामेंट होते हैं बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए सैर सपाटा करने के लिए यही एक जगह बची हुई है। बड़ी हैरानी की बात है कि इस खेल मैदान के साथ लगती पंचायतों में सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन है व पंचायतें इसे सरकार को देने को तैयार भी है।

फिर भी सरकार न जाने क्यों लोगों के विरोध के बावजूद यही पर हैलीपैड क्यों बनाना चाहती है । उपरोक्त पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार युवाओं को नशे से बचाने के लिए खेलों की तरफ अग्रसर होने की बात करती है वहीं दूसरी और खेल मैदानों पर जबरन कब्जा कर रही है।

पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि प्रशासन ने उक्त ग्राउंड में स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया था परन्तु अब उल्टा खेल मैदान की जमीन पर हेलीपैड विस्तार की योजना बनाई जा रही है जो कि सही नहीं है। उन्होंने सरकार को चेताया है कि अगर लोगों के विरोध के बावजूद यहां हैलीपैड का विस्तार किया तो सभी पंचायतें सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी व विधानसभा चुनावों का वहिष्कार करेगी।