कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता के कर-कमलों द्वारा सम्मानित हुए जगजीत आज़ाद

तलविंदर सिंह। बनीखेत 
बचत भवन बैजनाथ में कैप्टन विक्रम बत्रा का शहीदी दिवस मनाया गया। इस का आयोजन समाजसेवी संस्था समर्पण द्वारा करवाया गया। समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों की पूरे हिमाचल प्रदेश की विभूतियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद बिक्रम बत्रा के पिता मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शिक्षा, साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए भटियात ज़िला चंबा के जगजीत आज़ाद को सम्मानित किया गया।
जगजीत आज़ाद ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताया क्योंकि शहीद बिक्रम बत्रा के पिता के कर कमलों द्वारा सम्मानित होना एक गर्व का विषय है। जगजीत आज़ाद वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली ज़िला चंबा में बतौर प्रधानाचार्य सेवाएं दे रहे हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 25 साल से अपनी सेवाएं दे रहे आज़ाद एक अच्छे साहित्यकार हैं। समाजसेवी संस्था आवाज़ के माध्यम से समाज सेवा के लिए पिछले कई वर्षों से समर्पित हैं।