हिमाचलः बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन       

Himachal: Batsman Shafali Verma excels in CBSE Class 12 board exams
हिमाचलः बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन       
उज्जवल हिमाचल। डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट (Indian female Cricketer) टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने सोशल मीडिया पर अपनी मार्कशीट भी शेयर की है और अपनी खुशी जाहिर की है। सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं, 12वीं के नतीजे 2023 घोषित किए गए थे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः कनार्टक में कांग्रेस की जीत के बाद प्रियंका गांधी ने की रिज व माल रोड़ की सैर

19 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने लिखा, 2023 में एक और बहुत ही खास 80$ स्मैश, लेकिन इस बार 12वीं बोर्ड में! मैं अपने परिणामों से बहुत खुश हूं और अपने पसंदीदा विषय क्रिकेट को अपना सब कुछ देने का इंतजार नहीं कर सकती।

शेफाली हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं। वह टीम इंडिया में ओपनर के तौर पर खेलती हैं और स्पिन बॉलिंग भी करती हैं। उन्हें महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में दिल्ली की टीम द्वारा 2 करोड़ रुपये में साइन किया गया था।