कोविड़ वैक्सीन की दोनों डोज़ देने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल

विनय महाजन। नूरपुर

प्रदेश की लक्षित पात्र आबादी को कोविड़ वैक्सीन की दोनों डोज़ देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वैक्सीन की पहली डोज़ देने पर हिमाचल को देश में पहले नंबर पर आंका गया था।
कोविड़ टीकाकरण के शत.प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने तथा बिलासपुर के कोठीपुरा में नवनिर्मित एम्स अस्पताल में ओपीडी सुविधा के लोकार्पण पर आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की प्रदेश सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी।

स्थानीय बचत भवन में विधायक अर्जुन ठाकुर, रीता धीमान, एसडीएम अनिल भारद्वाज, भाजपा नेता बलदेव ठाकुर सहित नूरपुर, ज्वाली, इंदौरा तथा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के गवाह बने। विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितयों के बावजूद देश भर में इस छोटे से प्रान्त ने फुल वैक्सीनेशन के कठिन और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त किया है। जिसका श्रेय उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच तथा मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व तथा देश के वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत को दिया है।

विधायक रीता धीमान ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार के साथ-साथ डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम जनता का भी धन्यवाद किया जिनके सामूहिक प्रयासों से इस कठिन लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब हुए हैं। नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, संगठनात्मक ज़िला अध्यक्ष रमेश राणा, नूरपुर के मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, महामंत्री जोगिंद्र सिंह, ज्वाली के मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, ज़िला परिषद सदस्य शमशेर सिंह शेरा, भाजपा नेता योग राज मैहरा, प्रदीप शर्मा, अमित शर्मा, डॉ सतीश शर्मा, कुलदीप डोगरा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।