हिमाचलः भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को तुरंत मिले जेड प्लस सुरक्षाः रवि कुमार दलित

हिमाचलः भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को तुरंत मिले जेड प्लस सुरक्षाः रवि कुमार दलित

उज्जवल हिमाचल। शिमला
आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले और उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग को लेकर भीम आर्मी हिमाचल ने शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर रैली निकाली व धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद भीम आर्मी ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार (Ravi Kumar) दलित ने कहा कि आजाद समाजपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला शर्मनाक है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सफाई व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए निगम ने की अनोखी पहल की शुरूआत

वह लगातार सरकारों से चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा को लेकर मांग करते रहे हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई है। कुछ लोग इस प्रकार के हमलों से भीम आर्मी के लोगों को डराने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह संविधान को मानने वाले लोग है, डरने वाले नहीं हैं। इसको लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उन्हे जेड प्लस सुरक्षा की मांग की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।