हिमाचलः मानसून की तैयारी को लेकर एसडीएम कांगड़ा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Himachal: SDM Kangra holds a meeting with officials regarding the preparation of monsoon
हिमाचलः मानसून की तैयारी को लेकर एसडीएम कांगड़ा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में मानसून की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर (SDM Kangra Naveen Tanwar) द्वारा की गई। बैठक में एसडीएम कांगड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम कांगड़ा ने मौके पर मौजूद विभागों के अधिकारियों को आने वाले मानसून के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को अपने विभागों के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक कार्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नालियों और सीवरेज की सफाई के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि बारिश के दौरान पानी की निकासी आसानी से हो सके। उन्होंने बारिश के दौरान लैंडस्लाइडिंग की समस्या से निपटने के लिए हर समय मौके पर मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सफाई व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए निगम ने की अनोखी पहल की शुरूआत


उन्होंने अधिकारियों से पानी के स्तर पर निरंतर नजर रखने की बात कही, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का समय रहते पता चल सके। उन्होंने क्षतिग्रस्त पेड़ों का पता लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी प्रकार की आपदा के समय से निपटने के लिए पीने के पानी, खाने के लिए राशन और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को तैयार रखने के निर्देश दिए।

आज की इस बैठक में उपमंडल अधिकारी कांगड़ा सहित बीडीओ कांगड़ा टी.के. चनोरिया, डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान, तहसीलदार कांगड़ा प्रवीण कुमार, एसडीओ सुभाष कुमार, एसएचओ कांगड़ा विजय कुमार, मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा, फूड इंस्पेक्टर कांगड़ा अभिमन्यु, अग्निशामक अधिकारी अशोक कुमार, डिप्टी रेंजर अधिकारी दिशांत, ए.ई अनुराग, नायब तहसीलदार डिसीराम राणा, ए.ई संजय कौशल, जेई छतरी राम, जेई रमेश सिंह, इंजीनियर विवेक शर्मा, अग्निशामक अधिकारी अशोक कुमार, इंजीनियर चंद्रभूषण मिश्रा और फार्मेसी ऑफिसर राकेश कुमार मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।