हिमाचलः SIU के हाथ लगी बड़ी सफलता, 59.89 ग्राम चिट्टे सहित आरोपी गिरफ्तार

हिमाचलः SIU के हाथ लगी बड़ी सफलता, 59.89 ग्राम चिट्टे सहित आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर एक 38 वर्षीय आरोपी से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चैंकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान अमृतसर से मनाली जा रही एक निजी बोल्वो बस नंबर पीबी-01सी-9927 को चेकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान बस में सवार 38 वर्षीय पलबिंदर सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी पलासौर तहसील तरनतारन पंजाब की जब तलाशी ली गई तो उसके बैग से 59.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः IIT मंडी करेगा साईंस-20 मीट की मेजबानी


इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि मंडी जिला पुलिस की विशेष इन्वेस्टिगेशन टीम एसआईयू द्वारा एक आरोपी से 59.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की आगामी जांच जारी है। दिनेश कुमार ने कहा कि मामले में आगामी जांच पुलिस थाना सुंदरनगर के जांच अधिकारी द्वारा अमल में लाई जा रही है और सोमवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।