हिमाचलः रहो नशे से दूर, जीवन जीयो भरपूरः मजिस्ट्रेट बलजीत

Himachal: Stay away from drugs, live life to the fullest: Magistrate Baljit
हिमाचलः रहो नशे से दूर, जीवन जीयो भरपूरः मजिस्ट्रेट बलजीत

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
रहो नशे से दूर, जीवन जीयो भरपूर, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के माध्यम से एक जागरूकता कार्यक्रम व अभियान का शुभारंभ आज संजीवनी फाउंडेशन द्वारा नूरपुर विधानसभा हल्के के गांव बदूही में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संपूर्ण नूरपुर उपमंडल में सप्ताह भर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर गांवों व स्कूलों में आयोजित किया जाएगा।

जिसकी विधिवत शुरुआत हाईकोर्ट के न्यायाधीश त्रिलोक सिंह चौहान व माननीय कार्यवाहक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश के माध्यम से की गई। नूरपुर विकास खंड के गांव बदूही में आज इस जागरूकता अभियान की अध्यक्षता सीनियर सिविल जज व सहायक मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी नूरपुर बलजीत द्वाराकी गई।

इस मौके पर विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शशिकांत, सिविल जज सेकंड कोर्ट नूरपुर व पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनकांत ने भी इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरूक किया। नूरपुर विकास खंड में तैनात वीएमओ ने भी लोगों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी।

वहीं समारोह में मौजूद महिला अधिवक्ता रीचा ने भी अपने भाषण में लोगों को इस मामले में सचेत रहने के लिए कहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर सिविल जज़ व अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बलजीत ने अपने भाषण में कहा कि नशे से दूर रहने और जीवन को अस्तित्व में बनाए रखने व सुचारू रूप से चलाने हेतु पुनर्वास केंद्र में रह रहे युवाओं से आह्वान किया और उन्हें नशे के घातक परिणामों के विषय में जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः SIU के हाथ लगी बड़ी सफलता, 59.89 ग्राम चिट्टे सहित आरोपी गिरफ्तार

युवा पीढ़ी को विशेषकर एनडीपीएस एक्ट और नशे के विरुद्ध कार्रवाई में सहयोग कर रही संस्थाओं के विषय में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय द्वारा मानवाधिकारों के विषय में व नशा उन्मूलन अभियान संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने युवा पीढ़ी से नशा त्याग कर सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में सम्मिलित होने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन वरुण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, न्यायिक व उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी, यूथ अगेंस्ट ड्रग्स से रवि मेहरा व कमल और संजीवनी फाउंडेशन के कार्यकर्ता व नूरपुर कोर्ट के लिपिक नितिन व अन्य कोर्ट व नूरपुर पुलिस स्टेशन केपीएलवी विनय महाजन भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।