हिमाचलः घर में रखें है किराएदार तो हो जाएं सावधान!

हिमाचलः घर में रखें है किराएदार तो हो जाएं सावधान!

उज्जवल हिमाचल। मंड़ी
बाहरी राज्यों के लोगों को बिना पुलिस को सूचना दिए बगैर काम पर या घरों में किराएदार रखना अब आसान नहीं होगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बिना पंजीकरण के रखे गए बाहरी राज्यों के लोग यदि उनके साथ किसी घटना को अंजाम देते हैं, तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

सुंदरनगर पुलिस ने नगर परिषद् (Nagar parishad) के साथ मिलकर ऐसे लोगों की छानबीन करने के लिए मुहिम छेड़ दी है। बाहरी राज्यों से यहां आकर व्यापार करने वालों को काम करने के लिए पहले अपने संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाना और नगर परिषद क्षेत्र से अनापत्ति प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः रहो नशे से दूर, जीवन जीयो भरपूरः मजिस्ट्रेट बलजीत

अनापत्ति प्रमाणपत्र नगर परिषद में जमा करवाने के बाद ही यह लोग यहां काम करने के लिए अधिकृत होंगे। ऐसा नहीं करने की सूरत में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि गर्मियों के सीजन बाहरी राज्यों के लोगों की संख्या में हिमाचल प्रदेश में बढ़ौतरी हुई है।

कुछ लोगों ने बिना प्रशासन की अनुमति लिए अपने खेतों में कामगार के रूप में रखने के लिए उनका प्रवास ही यहां पर कर दिया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से गलत है और आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। हिमाचल में आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की जांच के लिए नगर परिषद के पार्षद भी पूरी तरह से सजग हैं और पुलिस भी ऐसे मामलों पर अपनी नजर बनाए हुए है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।