पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से जिला बिलासपुर को करेगें नशा मुक्त: एसआर राणा

सुरेंद्र जंवाल। बिलासपुर

नशे को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए और पंचायत में प्रस्ताव पारित कर नशा करने वाले व्यक्ति को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दे। यह बात पुलिस अधीक्षक सज्जू राम राणा ने घुमारवीं में आयोजित उपमड़ल के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहीं है । उन्होंने कहा कि पंचायतों में अगर पंचायत प्रतिनिधि कठोर निर्णय ले जिससे जो व्यक्ति आईआरडीपी बीपीएल व अन्य सरकारी सुविधाएं ले रहा है और नशे में संलिप्त है तो उसे पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर मिलने वाली सुविधाओं से उसका नाम काट दिया जाना चाहिए। जिससे अन्य लोगों को भी ऐसी घटना से सबक मिल सके जो नशे का कारोबार करते है ।

पंचायत प्रतिनिधियों ने भी पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां नशा सरेआम बिकता हैं और पुलिस कार्रवाई करने से हिचहिकाती है तो इसपर भी कारवाई होनी चाहिए। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने मौजूद विभिन्न पंचायतों से आए हुए को कहा कि आप मेरा फोन नंबर ले जिसपर आप चौबीस घंटे बात कर सकते हैं। अगर स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं करती हैं तो उनपर भी नियमानुसार कारवाई होगी तथा नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर कारवाई की जाएगी। जिससे कोई भी नशा विक्रेता हो,चाहे जिसकी जितनी मर्जी पहुंच क्यों न हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा ।

पंचायत प्रतिनिधियों ने भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है जिससे समाज में फैल रही नशे की कुरेती से बचा जा सके ।