अधिकारी जनहित से जुड़े विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करें: प्रकाश राणा

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिन्द्नरगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि अधिकारी जनहित से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करें ताकि जल्द से जल्द लोगों को विकास योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। विधायक प्रकाश राणा आज जोगिन्दर नगर स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी फील्ड में पहुंचकर चल रहे विकास कार्यों की निगरानी सुनिश्चित बनायें ताकि विकास योजनाओं को समयबद्ध पूर्ण कर इन्हे लोगों को समर्पित किया जा सके। उन्होने कहा कि मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए जलशक्ति, लोक निर्माण विभाग तथा बिजली बोर्ड के अधिकारी पूरी सजगता के साथ फील्ड में कार्य करना सुनिश्चित बनायें ताकि लोगों को पेयजल, सडक़ तथा बिजली की समस्या से परेशानी न उठानी पड़े।

उन्होने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को मानसून मौसम के दौरान लोगों को स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित बनाने तो वहीं बरसात के कारण सडक़ अवरूद्ध होने की स्थिति में लोक निर्माण विभाग को अपनी मशीनरी तैनात रखने के भी निर्देश दिये ताकि लोगों को होने वाली परेशानी को जल्द से जल्द हल किया जा सके। साथ ही बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी बरसात के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिये।

प्रकाश राणा ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को जोड़ने के भी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।