हिमाचलः बीजेपी का मतलब ही है झूठः केहर सिंह

राज्य सरकार सभी गारंटियों को पूरा करने के प्रति वचनबद्ध

उज्जवल हिमाचल। करसोग

करसोग के कांडी चलाहणी में आयोजित साजी आषाढ़ मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने किया। इस अवसर पर उन्होंने देवी मां दुर्गा और नाग कालवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में मनाए जाने वाले विभिन्न मेले देव संस्कृति से जुड़े हुए है और इनका संरक्षण व संबर्धन करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान हजारों लोग अपने ईष्ट देवता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दूसरा नाम विकास है। पार्टी के नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने प्रदेश को विकास के मामले में नई ऊंचाइयां प्रदान की है। प्रदेश में आज जो सड़कों का जाल बिछा है वह पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की देन है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की कमान युवा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के हाथों में है और वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदान की गई सभी गारंटियों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही ओपीएस को बहाल कर, प्रदेश के कर्मचारियों को तोहफा दिया है।

यह भी पढ़ेंः जेनेसिस कोचिंग संस्थान के छात्रों का नीट परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जा रहा है। जिसे लाहौल स्पीति जिला में देना शुरू कर दिया गया है, शीघ्र ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी महिलाओं को 1500 प्रति माह मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी गारंटीयों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती भी है जबकि भारतीय जनता जनता पार्टी झूठ और छलावा करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा बीजेपी का मतलब ही है बड़ा झूठ पार्टी है तो ऐसे में लोगों के विकास से कार्य को वह क्या करेगी। उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में 2 करोड युवाओं को नौकरियां देने और हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए आने का वादा किया था लेकिन भाजपा सरकार ने कोई भी अपना वायदा पूरा नहीं किया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 2-2 हजार और महिला मंडलों को पांच पांच हजार रुपए देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता महेश राज ने कहा कि क्षेत्र का विकास कांग्रेस की देन हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह व पूर्व मंत्री स्वर्गीय मनसाराम को देते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और आने वाले समय में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के माध्यम से क्षेत्र का समान विकास किया जाएगा। लोगों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए क्षेत्र की विकासात्मक मांगों को उनके समक्ष रखा। मेला समिति के अध्यक्ष ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर पंचायत प्रधान उमावती उप-प्रधान देशराज, तहसीलदार कैलाश कौंडल, विभिन्न संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संवाददाताः पीयूश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।