हिमाचलः बोलेरो कैंपर खाई में गिरी, तीन की मौके पर मौत और तीन घायल

ऊना जिले में देर रात हुए एक हादसे में पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों जवान चौथी आईआरबीएन बटैलियन के थे। यह मामला हिट ऐंड रन का है।

उज्जवल हिमाचल। लाहुल स्पीति

हिमाचल प्रदेश के जिले लाहौल स्पीति से बेहद दुखद करने वाली घटना सामने आई है। जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यहां पर मने पुल के पास बोलेरो कैंपर गाड़ी के खाई में गिरने से इन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। यह घटना बीती रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जिसमे एचपी 41-1288 बोलेरो कैंपर खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ेः- तेज रफ्तार कार ने पैदल राहगीर को रौंदा

हादसा इतना भयानक था की इसमे तीन लोगों को मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय सरपू मल्हा पुत्र जोपा मल्हा निवासी नेपाल, 23 वर्षीय टेक बहादुर पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल व 45 वर्षीय वर्दी मलाह 45 पत्नी गंगू मलाह निवासी नेपाल के रूप मे हुई है।

यह भी पढे़ः- दो अलग-अलग मामलों में दाे ने निगला जहर, गई जान

इसके अलावा केसंग पुत्र नवांग लोटे गांव लिडांग पीओ लारा तहसील स्पीति, कल्पना पत्नी टेक बहादुर आरओ नेपाल तथा पार्वती पत्नी जोपा आरओ नेपाल घायल हुए हैं। सभी घायलों का काजा अस्पताल में इलाज चल रहा है।एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं, जबकि घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव स्‍वजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।