तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने मैथमेटिक्स ओलंपियाड में हासिल किया गोल्ड मेडल

हिमाचलःतृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने मैथमेटिक्स ओलंपियाड में हासिल किया गोल्ड मेडल

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
अंतर्राष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड (International Mathematics Olympiad) का आयोजन पिछले साल 10 नवंबर 2022 को आयोजित हुआ था। जिसमें तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के 150 विधार्थियों ने भाग लिया था। यह परीक्षा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई थी।


हमारे लिए बड़े गर्व की बात हैं कि इस परीक्षा में तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के 23 विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किए।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः नशे से दूरी कसरत है जरूरी नारे के साथ बाल स्कूल ने शुरू किया नया अभियान

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल, विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों को गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया और बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने बड़ी मेहनत से अंतर्राष्ट्रीय सत्र पर भी अपनी पहचान बनाकर अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन किया है और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा की भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।