हिमाचलः सिविल इंजीनियर ने फंदा लगाकर दी जान, संपति विवाद को लेकर था परेशान

Himachal: Home guard's wife commits suicide by hanging
hang cover photo

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

युवाओं में आत्महत्या करना आज कल एक आम बात हो गई है। युवा छोटी-छोटी बातों को लेकर ऐसे जानलेवा कदम उठा रहे है। आत्महत्या के ऐसे मामलों से समाज की छवी पर भी खराब होती है। ऐसा ही एक मामला ऊपरी शिमला के कुमारसेन थाना के तहत पड़ने वाले बीथल क्षेत्रसे सामने आया है। एक निजी कंपनी में कार्यरत सिविल इंजीनियर ने बेडशीट का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्‍त 42 वर्षीय मोहम्मद इरशाद के तौर पर की गई है। वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का मूल निवासी था।

दिसंबर 2020 से वह बीथल में एक कंपनी में कार्यरत था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इंजीनियर ने सोमवार को बीथल में कंपनी के रिहायशी आवास में आत्‍महत्‍या की है। उक्त व्यक्ति ने कंपनी की ओर से मिले आवास में किचन के वेंटिलेटर पर बेड शीट का फंदा बनाकर आत्महत्या की है। कंपनी के आवास में तैनात कुक ने शव को फंदे में लटका देख उच्च अधिकारियों को सूचित किया और फिर पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मौत को गले लगाने वाला व्यक्ति शादीशुदा था और उसका किसी के साथ संपति विवाद चल रहा था। इस वजह से वह मानसिक तौर परेशान था। जांच अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी अस्‍पताल शिमला भेज दिया गया है। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस ने फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर आगामी जांच शुरू कर दी है।