आईपीएल-2021: केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज हाेगा 41वां मुकाबला

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

अगर दिल्ली की टीम केकेआर को हरा देती है, तो फिर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन कोलकाता के खिलाफ रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल-2021 का 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन आज यानी 28 सितंबर को दिल्ली की टीम के पास आईपीएल-2021 के प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है।

सबसे पहले बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की, जिसमें कम से कम एक बदलाव की गुंजाइश नजर आ रही है, क्योंकि आंद्रे रसेल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चोट से कराहते हुए देखा गया था। वे अपनी हैमस्ट्रिंग से परेशान नजर आ रहे थे। अगर वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं, तो केकेआर बांग्लादेशी दिग्गज शाकिब अल हसन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। इसके अलावा कोलकाता की टीम में शायद ही कोई बदलाव होगा, क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो टीम कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है।

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ और सैम बिलिंग्स को मौका दिया जा सकता है, जो लंबे समय से बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा हैं। दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शा और शिमरोन हेटमायर के स्थान पर सैम बिलिंग्स और स्टीव स्मिथ को मौका दे सकती है। इसके अलावा शायद ही टीम में कोई बदलाव देखा जाएगा। शिखर धवन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नोर्खिया और आवेश खान।