हिमाचलः राजकीय आर्य महाविद्यालय में मनाया गया स्वच्छता अभियान

हिमाचलः राजकीय आर्य महाविद्यालय में मनाया गया स्वच्छता अभियान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा के साथ लगते नूरपुर (Nurpur) हिमाचल प्रदेश स्टेट लीगल सर्विस अथॉरटी के माध्यम से प्रदेश मे विश्व पर्यावरण दिवस के पखवाड़े पर शहर व गावों में सफाई व्यवस्था अभियान में काफी जागरूकता देखने को मिली है। इस मामले में नूरपुर में राजकीय आर्य महाविद्यालय का स्टॉफ व स्टूडेंट्स आज इस अभियान में भाग लिया।

यह अभियान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आह्वान पर काफी जोर शोर से चला हुआ है। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में छात्र छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चंबा के चौगान में किया गया पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन


इस दौरान कार्यकारी प्राचार्य डॉ. पीएल भाटिया, डॉ. नीरा रश्मि, प्रो. संजय जसरोटिया, प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत सिंह, डॉ. सोहन, प्रोफेसर शशिबाला, प्रो. अल्का, डॉ. चंचल, डॉ. अनिल, प्रो. रीमा, डॉ. यजुवेंद्र गिरी, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रो. शिव कुमार, प्रो.सुरजीत, प्रो. किरण बाला, प्रोफ़ेसर पर्ल वक्शी एवं समस्त स्टाफ सदस्य व एन सी सी, एन एस एस व अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।