हिमाचलः सीएम बोले शानन प्रॉजेक्ट पर हिमाचल का हक, केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठाया गया है मामला

डॉक्टरों का एनपीए को लेकर विरोध तर्कसंगत नहीं

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा की उनकी सरकार बनने के बाद केंद्र ने हिमाचल की लोन की लिमिट 14500 हज़ार करोड़ से साढे पांच हजार करोड़ घटा दी है साथ ही पेंशन ग्रांट को भी रोक दिया है। जिसको लेकर वित्त मंत्री से शाम को उनकी बैठक है। उसमें इसको लेकर मांग उठाई जायेगी।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में जोगिंदर नगर स्थित है शानन विद्युत परियोजना की पंजाब के साथ लीज खत्म हो रही है। पंजाब के साथ शानन विद्युत परियोजना की लीज खत्म होने को लेकर हिमाचल सरकार शानन विद्युत प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लेने की तैयारियों में जुट गई है। मुख्य्मंत्री ने कहा है कि शानन विद्युत परियोजना में हिमाचल का हक है। इसलिए यह परियोजना 2024 में लीज खत्म होने के बाद हिमाचल को मिलनी चाहिए। इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भी बात की है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने निकाली रोष रैली

एनपीए बंद करने के बाद डॉक्टरों के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मौजूदा डॉक्टरों का एनपीए खत्म नहीं किया है जो इसका विरोध कर रहे हैं , बल्कि यह एनपीए जो आगे से नए डॉक्टर नियुक्त होंगे उनके लिए खत्म किया गया है। ऐसे में एनपीए को लेकर डॉक्टरों का विरोध सही नहीं है। अगर डॉक्टर उनके पास आते हैं तो इस फैसले को लेकर सरकार पुनर्विचार करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।