हिमाचलः ज्वाली स्कूल के 4 बच्चे नेशनल खेलों में दिखाएगें अपनी कला का कमाल

हिमाचलः ज्वाली स्कूल के 4 बच्चे नेशनल खेलों में दिखाएगें अपनी कला का कमाल

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
कांगड़ा (Kangra) के साथ लगतेे विधानसभा क्षेत्र ज्वाली का सबसे पुराना व एक मात्र स्कूल जिसका संचालन 1863 में प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला के रूप में हुआ जो 1905 में मिडिल स्कूल की श्रेणी में आया और 1955 में हायर सेकेंडरी के रूप में उभरा।

बता दे कि इस स्कूल ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सारे इलाके में अपना दबदबा बनाए रखा जोकि आज दिन तक बरकरार है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्वाली के 4 बच्चे कल राष्ट्रीय खेलों के लिए रवाना हुए। ये बच्चें दिल्ली में 6 से 12 जून को होने वाली राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने निकाली रोष रैली

इनमें से वंश कौंडल, दक्षिता और अक्षिता ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा समीर हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगा।

सभी खिलाड़ी पहले ऊना के बसडेहरा तथा सोलन के जगतखन्ना में कोचिंग कैम्प में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल, डीपीई अजय कुमार, पीईटी सुशील कुमार तथा सभी अध्यापक वर्ग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।