हिमाचलः कांग्रेस बूथ प्रधानों की बैठक का आयोजन

उमेश भारद्वाज। मंडी

नाचन विधानसभा क्षेत्र की तीन जोन के बुथ प्रधानों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष नाचन नीलमणि ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें 46 व 47 बुथ प्रधानों के साथ जैदेवी जोन के प्रधान मनोज कुमार शर्मा और महादेव जोन के अध्यक्ष बसंत सिंह कसवाल और कनैड जोन के अध्यक्ष सुनील कुमार आदि ने ब्लॉक अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर का इस बैठक में आने पर उनका भव्य स्वागत किया और उपस्थित जिला कांग्रेस के पूर्व पूर्व प्रवक्ता एवं महासचिव ब्रह्मदास चौहान और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन के महासचिव प्रेम सिंह ठाकुर और महासचिव कैप्टन सेवक राम तथा सचिव वीरेंद्र कुमार सहित इस बैठक में भाग लिया। बैठक में सभी बूथ प्रधानों ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी सहभागिता देने के लिए आश्वासन देकर बूथ को मजबूत करने और कमेटी को बनाने में पूरा आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ेः- मासूम से दुष्कर्म करने का प्रयास आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर ने अपने संबोधन में आए हुए सभी बूथ अध्यक्षों का इस बैठक में आने पर उनका धन्यवाद किया और बूथ स्तर में पार्टी को मजबूत करने के लिए उनको प्रेरित किया। इसके साथ उन्होंने सभी बूथ प्रधानों को यह आदेश दिए की सभी अपने अपने बूथ को मजबूत करने में सभी को साथ लेकर के अपने-अपने बूथ में बैठक करेंगे और साथ में कमेटी का गठन भी करेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कार्यक्रम होगा वह ब्लॉक अध्यक्ष के बैनर पर ही किया जाएगा जो भी संगठन से बाहर कोई भी कार्यक्रम करेगा उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जब भी कोई कार्यक्रम होगा उस पर ब्लॉक अध्यक्ष की सहमती के बिना पूछे नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः- कांच की बोतल को पेट मे मारकर खुद को किया घायल

इस मौके पर ब्रह्मदास चौहान ने भी आए सभी बूथ अध्यक्षों का स्वागत किया और उनको बुथ स्तर पर चलने के लिए और मजबूत को मजबूत करने के लिए सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया और जब भी बूथ में किसी भी प्रकार की आपदा पर किसी गरीब परिवार की मदद करने के भरपूर सहयोग देने पर अपने संबोधन पर सभी प्रधान को कहा और बूथ को मजबूत करने के लिए और कमेटी बनाने के लिए सहयोग की जरूरत पड़ती है तो मैं तत्पर आपके बीच हमेशा साथ देते रहेंगे। रहूंगा। बैठक में संदीप कुमार, रोशन लाल, धनीराम और पंचायत उप प्रधान भूप सिंह उर्फ भूपी सहित अन्य उपस्थित रहे।