दिल्ली गई हिमाचल कांग्रेस की रिपोर्ट, संगठन में हो सकता है बड़ा बदलाव

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

पिछले हार की गलतियों से सबक लेते हुए हिमाचल कांग्रेस अपने संगठन में बड़े बदलाव करने जा रही है। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में मिशन 2022 को मद्देनजर रखते हुए बदलाव के कई बड़े अहम फैसले लिए गए हैं।

वहीं, सामने आ रही ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि निष्क्रिय हो चुके तीन जिला अध्यक्षों सहित 15 ब्लॉक अध्यक्षों को हटाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। आपको बता दें कि हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त सात दिवसीय प्रदेश प्रवास के बाद दिल्ली लौट गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर हुई बैठकों के बाद तैयार की गई रिपोर्ट को वह अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा है कि फ्रंटल संगठनों के सक्रिय पदाधिकारियों को टिकट दिया जाए। दत्त दिल्ली पहुंचते ही रिपोर्ट को हाईकमान को सौंप देंगे। इस रिपोर्ट में बेहतर कार्य करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का कद बढ़ाने की सिफारिश की गई है।

गौरतलब है कि कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त एक सप्ताह के हिमाचल दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। संगठन और बूथ स्तर तक की मजबूती का फीडबैक लिया जिसके बाद वह दिल्ली लौट गए।

हिमाचल दौरे का रिपोर्ट वह पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपेंगे। उप चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कितनी तैयार है और आगामी विस चुनावों के लिए संगठन को कितना मजबूत करने की जरूरत है इस का पूरा ब्यौरा उन्होंने अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है।